उत्तर प्रदेशक्राइम

सलमान खान को फिर मिली धमकी, 2 करोड़ नहीं तो होगी हत्या

मुंबई: बॉलीवुड स्टार और सबके फेवरट भाईजान को एक बार फिर से जान से मारने की धमकी दी गई हैं। इसके साथ ही धमकी देने में दो करोड़ रुपये की मांग की गई हैं और पैसे नहीं मिलने पर सलमान को मारने की भी धमकी दी गई हैं। वहीं खबरों से मिली जानकारी के मानें तो धमकी देने वाले ने दो करोड़ रुपये की मांग की हैं।

Read More: अयोध्या में हो रही भव्य दिवाली की तैयारी, पीएम मोदी ने दी बधाई

धमकी पर शुरु हुआ एक्शन

आपको बताते चले कि यह धमकी मुंबई ट्रैफिक पुलिस को मिली जिसमें कहा गया है कि पैसे न देने पर अभिनेता की जान ले ली जाएगी। वहीं मैसेज मिलने के बाद मौजूद अधिकारियों ने मैसेज भेजने वाले अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

 the voice of hind- सलमान खान को फिर मिली धमकी, 2 करोड़ नहीं तो होगी हत्या

वहीं इस मैसेज के बाद से ही प्रशासन हरकत में आ गया है साथ ही मुंबई पुलिस अलर्ट हो गई है। बता दें कि इससे पहले लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने सलमान खान को जान से मारने की धमकी कई बार दी हुई है।

फिरौती के खिलाफ मामला दर्ज

वहीं सलमान खान के लिए मुंबई पुलिस के ट्रैफिक डिपार्टमेंट को एक मैसेज भेजा गया कि अगर 2 करोड़ रुपये नहीं दिए गए तो सलमान खान की हत्या कर दी जाएगी। जिसके बाद वर्ली जिले की पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा वर्ली ट्रैफिक पुलिस को 2 धमकी भरे मैसेज भेजे गए हैं। वर्ली पुलिस ने धमकी देने वाले शख्स के खिलाफ BNS की धारा 354 (2), 308 (4) के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *